उत्तर प्रदेश T10 क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी श्री उमा शंकर यादव जी के नेतृत्व में T10 क्रिकेट एसोसिएशन ( इंडिया )ने अंडर 19 जूनियर नेशनल T10 क्रिकेट चैंपियनशिप का अयोजन
उत्तर प्रदेश T10 क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी श्री उमा शंकर यादव जी के नेतृत्व में T10 क्रिकेट एसोसिएशन ( इंडिया )ने अंडर 19 जूनियर नेशनल T10 क्रिकेट चैंपियनशिप का अयोजन उत्तर प्रदेश T10 एसोसिएशन के क्रिकेट ग्राउंड ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन, गौतम बुद्ध नगर में करवाया। उत्तर प्रदेश T10 क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी उमा शंकर यादव जी ने बताया कि जूनियर T10 क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हरियाणा T10 व बुंदेलखंड T10 की टीमों के बीच खेला गया जिसमें बुंदेलखंड T10 क्रिकेट टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला जीत कर चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। श्री उमा शंकर यादव जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश T10 क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा कई घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं के अयोजन की योजनाएं बनाई जा रही हैं।
जिला स्तर की T10 एसोसिएशन को मेंबर बनाने की भी तैयारी शुरू कर दी गई हैं। बता दें उत्तर प्रदेश T10 क्रिकेट एसोसिएशन जल्द ही कॉरपोरेट अंडर 16 और उत्तर प्रदेश T10 क्रिकेट प्रीमियर लीग भी करवाने जा रहा हैं, जिसमे अलग अलग जनपदों से खिलाड़ियों का ट्रायल के साथ चयन किया जाएगा। उन सभी खिलाड़ियों को चयन के बाद खेलने का मौका दिया जाएगा, जिनको उनकी प्रतिभा दिखाने से वंचित रखा गया। T10 क्रिकेट एसोसिएशन (इंडिया) प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बहुत ही अच्छा मौका दे रहा हैं। अभी तक बहुत अच्छे प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेल के माध्यम से उभर कर देश के सामने आए हैं। इंडिया T10 टीम के माध्यम से उत्तर प्रदेश T10 के खिलाडियों को भी इंडिया T10 टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। श्री उमा शंकर यादव जी ने बताया उत्तर प्रदेश T10 के खिलाड़ी बहुत अच्छी मेहनत कर रहे हैं। खिलाडियों की फिटनेस और खानपान पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। आशा करते हैं हमारे खिलाड़ी भविष्य में उत्तर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।