बुंदेलखंड टीम ने जीता U-19 जूनियर चैंपियनशिप 2021 टी-10 का ख़िताब

टी-10 क्रिकेट एसोसिएशन (इंडिया) के सलाहकार श्री विजयपाल त्यागी ने दी जीतने वाली टीम को ट्रॉफी |

श्री विजयपाल त्यागी की देख रेख में U-19 टी-10 जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला हरियाणा और बुंदेलखंड के बीच खेला गया,इस बेहद कड़े वे रोमांचक मुकाबले में बुंदेलखंड ने जीत दर्ज की | विजय त्यागी ने बुंदेलखंड टी-10 टीम के कप्तान बबलू सिंह के बारे में बताया की बबलू ने पूरी प्रतियोगिता में बहुत बेहतर कप्तानी की और अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाई और टी-10 प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम किया | आने वाले समय में टी-10 क्रिकेट एसोसिएशन (इंडिया) अधिक से अधिक टीमों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर देगी |

 

U-19 T-10 जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2021 में हरियाणा के गेंदबाज तनिष्क मेहरा ने 15 विकेट वे मुंबई के दिव्या कृष्णा ने पूरी प्रतियोगिता में सबसे अधिक 200 रन बनाए |

श्री विजयपाल त्यागी ने बताया के आने वाले 20 सितम्बर 2021 से टी-10 प्रीमियर लीग सिलेक्शन मैचों के लिए ट्रायल शुरू होंगे जो 5 अक्टूबर तक चलेंगे,इस ट्रायल के माध्यम से छुपी हुई प्रतिभाए निकल कर सामने आएंगी जिन्हे अपना दम ख़म दिखने का पूरा मौका मिलेगा जिसके लिए टी-10 क्रिकेट एसोसिएशन (इंडिया) लगातार प्रयासरत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *