उत्तराखंड के कई खिलाड़ियों ने टी-10 प्रीमियर लीग सिलेक्शन मैचों के ट्रायल्स में बनाई अपनी जगह
उत्तराखंड टी-10 के कप्तान चिराग त्यागी को उनकी कुशल कप्तानी की बदौलत फिर से एक बार टी-10 सिलेक्शन मैचों में कोलकाता किंग्स टीम का कप्तान नियुक्त किआ गया|
ट्रायल्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दबदबा रहा जिसमे रूडक़ी से शुभम चौधरी,आयुष सिंह,हिमांशु सैनी, हरिद्वार से मंथन त्यागी और आदित्य सहगल सिलेक्शन मैचों में जगह बनाने में सफल हुए |
श्री विजय पाल त्यागी जी ने बताया की उत्तराखंड के खिलाड़ियों में बहुत टैलेंट है जो खेल में राजनीति के चलते इनकी प्रतिभा देश के सामने नहीं आ पाई |
इंडिया टी-10 क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से इनके खेल को देश विदेश में देखा जाएगा,सभी खिलाडी अपनी फिटनेस,डाइट और प्रैक्टिस पर पूरा ध्यान दे रहे है और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपने राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे |