टी-10 प्रीमियर लीग सिलेक्शन मैचों में कोलकाता किंग्स के कप्तान होंगे चिराग त्यागी
टी-10 क्रिकेट एसोसिएशन (इंडिया) के सलाहकार विजय पाल त्यागी ने बताया की टी-10 प्रीमियर लीग सिलेक्शन मैचों का आयोजन दिनांक 7-11-21 से आरम्भ होगा जोकि एक सप्ताह तक चलेगा,जिसमे सात टीम प्रतिभाग करेंगी| श्री त्यागी ने बताया की कोलकाता किंग्स की कप्तानी चिराग त्यागी के कुशल नेतृत्व में होगी |टीम में कप्तान चिराग त्यागी के अलावा सौरभ चौधरी,गुरविंदर सिंह,नयन,अभय यादव,मंथन त्यागी,रवि भारती,संकेत बोगड़े,सतपाल धवन,जितेंदर,शुभम चौधरी,आयुष सिंह,आदित्य,अभय व दिव्या कृष्णा होंगे| टी-10 प्रीमियर लीग सिलेक्शन मैचों में कुल 8 टीमें प्रतिभाग करेंगी|