सूरज चौधरी बने गुजरात टाइगर की टीम के कप्तान।
T 10 क्रिकेट एसोसिएशन (इंडिया) द्वारा T 10 प्रीमियर लीग सिलेक्शन मैचों का अयोजन दिनांक 7 नवंबर 2021 से आरंभ होगा जोकि एक सप्ताह तक चलेगा। उत्तर प्रदेश T 10 क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी उमा शंकर यादव जी ने बताया आज बड़े गर्व और खुशी का दिन है कि 7 नवंबर से ग्रेटर नोएडा में होने वाले T 10 सिलेक्शन मैचों के लिऐ गुजरात टाइगर की टीम का कप्तान सूरज चौधरी को बनाया गया है। सेक्रेटरी उमा शंकर यादव जी ने बताया आने वाले समय में आशा करते है कि उत्तर प्रदेश के अच्छे खिलाडियों की प्रतिभा निकल कर आएगी जो इंडिया T 10 की टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे जो देश और प्रदेश दोनो का नाम रोशन करेंगे। 7 नवंबर से होने वाली प्रीमियर लीग में टीम के कप्तान सूरज चौधरी के अलावा रवि शंकर, अकरम, नवनीत राज यादव, सचिन चड्ढा, शाहरुख, सोन प्रताप सिंह, समीम अहमद, सुफियान, सोनू नागर, दीपक सीकरी, नसीम, संदीप चौधरी, रोहित चंदेला और ललित मिश्रा चयनित किए गए हैं। T10 प्रीमियर लीग सिलेक्शन मैचों में कुल 8 टीम भाग ले रही हैं।