नेशनल T10 क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का आगाज़ 15 October से , चिराग त्यागी उत्तराखंड के कप्तान

नेशनल T10 क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का आगाज़ 15 से , चिराग त्यागी उत्तराखंड के कप्तान

T10 क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया के तत्वाधान मै १५ से नेशनल T10 क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन नॉएडा उत्तर प्रदेश के सी के प्ले स्टेऑन क्रिकेट ग्राउंड मै होगा  T10 क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया के सलाहकार विजय पाल त्यागी ने बताया की इस चैंपियनशिप की सभी तयारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सिद्धार्थ कुंडू उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी व् सचिव राजीव यादव द्वारा पूरी कर्ली गई हैं इस चैंपियनशिप मै उत्तराखंड के अलावा ९ अलग अलग राज्यों की टीम हिस्सा लेंगी उत्तराखंड T10 के अध्यक्ष रविश त्यागी ने बताया की प्रदेश की टीम का चयन सभी मनको को ध्यान मै रखते हुए किआ गया है जिसमे खिलाड़िओ की फिटनेस को सबसे ज्यादा ध्यान मै रखा गया है त्यागी जी ने बताया की टीम का कप्तान चिराग त्यागी को बनाया गया है जोकि काफी प्रतिभाशाली व् प्रदेश का उभरता हुआ खिलाडी है इससे पहले भी चिराग कप्तानी कर चुके है और अच्छाखासा अनुभव इस चैंपियनशिप को जीतने मै मददगार साबित होगा इसके अलावा टीम का उप कप्तान हिमांशु सैनी को नियुक्त किआ गया है


                                            उत्तराखंड के खिलाड़ी:

          चिराग त्यागी(कप्तान),हिमांशु सैनी(उप कप्तान),मंथन त्यागी(विकेट कीपर),शुभम चौधरी,शांतनु सैनी,अदित्या सहगल
          मुकुल त्यागी,राजशेखर मलिक,मनु प्रताप,सिद्धार्थ,रोहित त्यागी,रोहित,करण,साद कुरैशी,आर्यन,मोहित,गुरदीप सिंह
 
 
 

 
 
 
 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *