अनिल चेंदेला बने दिल्ली चैम्पियंस टीम के कप्तान
टी-10 क्रिकेट एसोसिएशन (इंडिया) द्वारा टी-10 प्रीमियर लीग सिलेक्शन मैचों का आयोजन दिनांक 7-11-21 से आरम्भ होगा जोकि एक सप्ताह तक चलेगा, प्रदीप पांडेय जी ने बताया की दिल्ली चैम्पियंस की कप्तानी अनिल चेंदेला के कुशल नेतृत्व में होगी ,टीम में कप्तान अनिल चेंदेला के अलावा ,अरून ड़बास, राजा खान ,कमलकांत शर्मा ,बंटी सिंह ,रवि कुमार , अतुल चेंदेला ,विवेक ,बबलू सिंह ,आदित्या सैनी ,यूसूफ,
जतिन ,नन्दू त्यागी , कृष्णकांत पांडेय व आमिर को जगह मिली है , टी-10 प्रीमियर लीग सिलेक्शन मैचों में कुल 8 टीमें प्रतिभाग करेंगी|