अर्जून सिंह बने पंजाब लायंस की टीम के कप्तान।
T 10 क्रिकेट एसोसिएशन (इंडिया) द्वारा T 10 प्रीमियर लीग सिलेक्शन मैचों का अयोजन दिनांक 7 नवंबर 2021 से आरंभ होगा जोकि एक सप्ताह तक चलेगा। T10 सिलेक्शन मैचों के लिऐ पंजाब लायंस की टीम का अर्जून सिंह को कप्तान बनाया गया है। इंडिया t10 क्रिकेट ऐसोसेशन के सेक्रेटरी राजीव यादव जी ने बताया आने वाले समय में आशा करते है कि इन मैचो के माध्यम से अच्छे खिलाडियों की प्रतिभा निकल कर आएगी जो इंडिया T 10 की टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे जो देश और प्रदेश दोनो का नाम रोशन करेंगे। 7 नवंबर से होने वाली प्रीमियर लीग में टीम के कप्तान अर्जून सिंह के अलावा शकिल,
हिमांशु सैनी, सबिरा , चन्द्र मोहन , विक्रांत प्रताप सिंह , रौबीन ,
रिज्वान , गुरपरीत सिंह , स्वतंत्र यादव , कपिल भाटी ,गुरपरीत सिंह गिल, इशक शेख , जय गुप्ता और देवेन्देर चयनित किए गए हैं। T 10 प्रीमियर लीग सिलेक्शन मैचों में कुल 8 टीम भाग ले रही हैं।