मिजोरम के अंडर 19 खिलाड़ी शुभम यादव चोट से उभरने के बाद मैदान में बहा रहे पसीना | सत्र 2018-19 मिजोरम अंडर 19 के गेस्ट प्लेयर के तौर पर चयन हुआ था

ऑल राउंडर खिलाड़ी है शुभम यादव। दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं और ऊपरी क्रम के बल्लेबाज हैं। बीसीसीआइ अंडर 19 वनडे ट्रॉफी वीनू मांकड़ में शुभम ने 7 मैच खेलकर 33 के औसत से 235 बनाएं और लेग स्पिन गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट लिए। बीसीसीआई अंडर 19 चार दिवसीय मैच कूच बिहार ट्रॉफी में 5 मैच में खेलकर 154 रन बनाए और लेग स्पिन गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट लिए। उसके बाद 2019-20 में सत्र शुभम यादव दोबारा गेस्ट प्लेयर के लिए ट्रायल दिया वो टॉप 5 में रहे उनका नाम टॉप 3 में नहीं आया। 2019 में त्रिपुरा लीग बी डिवीजन में ब्लड माउथ के लिए 1 मैच खेले उसमें 45 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। उसके बाद लॉकडाउन लगने के बाद क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। फिर 2021 जनवरी में कैच प्रैक्टिस के दौरान हाथ में फ्रैक्चर होने के बाद नहीं करपाए प्रैक्टिस। शुभम ने बताया चोट लगने के बाद पूरा ध्यान अपने फिटनेस और सहनशक्ति खेल में सुधार के लिए दिन रात मैदान में पसीना बहा रहे हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *