कृष्णकांत पांडे दिल्ली की टीम में शामिल।
काफी समय से प्रैक्टिस करने के बाद परफॉर्मेंस करने के बावजूद नहीं हुआ सिलेक्शन काई बार ट्रायल देने के बाद भी टीम में शामिल नहीं हुए। फिर पूर्वांचल टी10 के बारे में पता चला वहा ट्रायल देने के बाद टीम में चयन हुआ,
लेफ्ट हैंड बॉलिंग करने के करण यूबी कप 2021 दिल्ली चैंपियन टीम में मिली जगह।
फाइनल मैच में 2 ओवर में 10 रन दे के 4 विकेट लेकर दिल्ली चैंपियन टीम की जीत मे अहम भूमिका निभाई। उसके बाद कृष्णकांत पांडे की प्रतिभा को चयनकर्ता और कोच ने सहारा।
कृष्णकांत पांडे ने बताया यह एक युवाओं के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म है जो अपनी प्रतिभा देश को दिखा सके और अपना नाम विदेशो में कर सके। मैं अपने परदर्शन में लगतार सुधार कर रहा हूं मैं आशा करता हूं टी10 क्रिकेट युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देती रहेगी।