श्री नवदेव फोगाट बने न्यू हिन्दू समाज संगठन के हरियाणा प्रदेश प्रभारी, हरियाणा मे संगठन होगा और ताकतवर !
न्यू हिन्दू समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजू राजपूत जी ने किया श्री नवदेव फोगाट जी को हरियाणा प्रदेश प्रभारी नियुक्त,
प्रदेश प्रभारी नियुक्त किये जाने पर न्यू हिन्दू समाज संगठन की तरफ से श्री नवदेव फोगाट की तरफ से दिवाली के शुभ अवसर पर बल्लभगढ़ में एक ओर नई गौशाला बनाई जा रही हैं जिसके लिए समस्त कार्यकर्ताओ ने बैठक मे हिस्सा लिया कार्यक्रम मे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजू राजपूत जी का जोरदार स्वागत किया गया ,
जिसमें न्यू हिन्दू समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजू राजपूत जी ने गरीब व असहाय हर वर्ग की बहन बेटियों के लिए सिलाई सीखने के लिए सिलाई सेंटर खुलवाया है,
और ब्यूटी पार्लर का कोर्स कराने और घरेलू बेरोजगार माताए बहनों के लिए निशुल्क सिलाई मशीन देने की घोषणा की जिसमे हरियाणा प्रदेश प्रभारी नवदेव फोगाट जी का पूर्ण समर्थन मिला और समस्त राजीव कॉलोनी वासियों ने पूर्ण सहयोग दिया, बल्लभगढ़ हरियाणा के समस्त कार्यकर्ता मिल कर संगठन का विस्तार जोर शोर से कर रहे है,
हरियाणा प्रदेश वरिष्ठ अध्यक्ष राजेश घलियांन ओर हरियाणा प्रदेश युवा अध्यक्ष रितिक गांजबड़ ने घोषणा की है जल्द ही वो सब मिल कर समस्त हरियाणा में न्यू हिन्दू समाज संगठन का विस्तार प्रदेश के हर कोने कोने में करेंगे ,
साथ ही प्रदेश प्रभारी श्री नदवेव फौगाट जी वरिष्ठ अध्यक्ष राजेश घलियांन ओर युवा अध्य्क्ष रितिक गांजबड़ ने एलान किया है कि हर वर्ष की भांति संगठन द्वारा गरीब बहनों की शादी इस वर्ष भी 21 कन्याओं की शादी बड़ी धूमधाम से करेंगे.